लम्पी वायरस: जम्मू कश्मीर ने पड़ोसी राज्यों से गोवंश के आयात पर रोक लगाई

लम्पी वायरस: जम्मू कश्मीर ने पड़ोसी राज्यों से गोवंश के आयात पर रोक लगाई

  •  
  • Publish Date - September 22, 2022 / 06:34 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:28 PM IST

श्रीनगर, 22 सितंबर (भाषा) जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने लम्पी वायरस के मद्देनजर पड़ोसी राज्यों से गोवंश पशुओं के आयात पर बृहस्पतिवार को 25 अक्टूबर तक पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया।

प्रशासन ने इस अवधि के दौरान इन जानवरों के प्रदेश के जिलों में आने-जाने पर रोक लगा दी।

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि सरकार ने जम्मू कश्मीर और देश के अन्य राज्यों में पशुओं में लम्पी त्वचा रोग (एलएसडी) फैलने के मद्देनज़र पड़ोसी राज्यों से पशुओं के आयात पर और उनके प्रदेश के जिलों में ही आने-जाने पर रोक लगाई गई है।

उन्होंने बताया कि फैसला एहतियातन लिया गया है

प्रवक्ता ने यह भी बताया कि स्थिति के अनुसार फैसले की समीक्षा की जाएगी।

भाषा नोमान नरेश

नरेश