मध्यप्रदेश एटीएस ने केन्द्रीय गृह मंत्रालय को भेजी 70 लाख संदिग्ध मोबाइल नंबर की लिस्ट

मध्यप्रदेश एटीएस ने केन्द्रीय गृह मंत्रालय को भेजी 70 लाख संदिग्ध मोबाइल नंबर की लिस्ट

  •  
  • Publish Date - October 17, 2017 / 09:50 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:59 PM IST

मध्यप्रदेश एटीएस ने केन्द्रीय गृह मंत्रालय को 70 लाख संदिग्ध मोबाइल नंबर की लिस्ट भेजी है। भोपाल में एटीएस चीफ ने बताया कि  समानांतर एक्सचेंज के जरिए पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले गिरोह से पूछताछ और जब्त सबूतों के आधार पर 70 लाख नंबर चिन्हित कर इसकी लिस्ट केंद्रीय गृह मंत्रालय समेत टेलीकॉम कंपनियों को दी है। एटीएस के मुताबिक संदिग्ध नंबरों की लंबी फेहरिस्त से साफ है कि टेलीकॉम कंपनियों की मिलीभगत और लापरवाही के बिना ये संभव नहीं है।

जासूसी कांड के बाद पाकिस्तान ने वापस बुलाए थे भारत स्थित 6 उच्चायुक्त अफसर

दरअसल तकरीबन एक वर्ष पहले राजधानी भोपाल में कॉल सेंटर की आड़ में समानांतर एक्सचेंज के जरिए पाकिस्तान के लिए की जा रही जासूसी का खुलासा किया था। एटीएस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले एक दर्जन से ज्यादा आरोपी भी गिरफ्तार किए थे। जिनसे पूछताछ के बाद एटीएस ने ये लिस्ट तैयार की है ।   

ISI के लिए जासूसी: महिला ने पूर्व एयरफोर्स अफसर से जुटाई जानकारी