मध्य प्रदेश : सेवानिवृत्त शिक्षक से 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते लिपिक गिरफ्तार

मध्य प्रदेश : सेवानिवृत्त शिक्षक से 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते लिपिक गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - December 1, 2021 / 02:21 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:15 PM IST

खरगोन (मप्र), एक दिसंबर (भाषा) मध्य प्रदेश पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने खरगोन जिले में एक सेवानिवृत्त शिक्षक का बकाया भुगतान और पेंशन शुरू करने के बदले में 50 हजार रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में शिक्षा विभाग के एक लिपिक को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

इंदौर संभाग के ईओडब्ल्यू के निरीक्षक विनोद सोनी ने बताया कि अखिलेश पगारे को मंगलवार को खरगोन जिले के कसरावद कस्बे के बस स्टैंड पर शिकायतकर्ता से रिश्वत की राशि लेते हुए पकड़ा गया।

उन्होंने बताया आरोपी अधिकारी ने सेवानिवृत्ति का बकाया भुगतान करने और पेंशन शुरू करने के लिए रिश्वत की मांग की थी। अधिकारी ने बताया कि लिपिक पर भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

भाषा सं दिमो सुरभि

सुरभि