मध्य प्रदेश : परियोजना अधिकारी 50,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़े गये

मध्य प्रदेश : परियोजना अधिकारी 50,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़े गये

मध्य प्रदेश : परियोजना अधिकारी 50,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़े गये
Modified Date: November 29, 2022 / 08:27 pm IST
Published Date: July 26, 2021 10:11 pm IST

सागर (मप्र), 26 जुलाई (भाषा) मध्य प्रदेश के सागर में लोकायुक्त पुलिस ने सोमवार को महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी को कथित तौर पर 50,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा।

लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर सिंह यादव ने बताया कि राहतगढ़ निवासी शिकायतकर्ता हरिराम पटेल (37) ने लोकायुक्त में लिखित शिकायत में बताया कि उसकी पत्नी को आंगनवाड़ी केन्द्र, पीपरा में सहायिका के पद पर नियुक्ति करवाने के एवज में राहतगढ़ में पदस्थ आरोपी महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी अनुराग दुबे ने 50,000 रुपए मांगे थे।

शिकायत के आधार पर लोकायुक्त पुलिस ने जाल बिछाकर सोमवार दोपहर आरोपी अनुराग दुबे को राहतगढ़ स्थित उनके कार्यालय से 50,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगें हाथों पकड़ा।

 ⁠

भाषा सं रावत सुरभि

सुरभि


लेखक के बारे में