महाराष्ट्र : कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त हुआ भंडारा जिला

महाराष्ट्र : कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त हुआ भंडारा जिला

  •  
  • Publish Date - August 7, 2021 / 12:03 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:10 PM IST

भंडारा, छह अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र का भंडारा जिला कोरोना वायरस संक्रमण से पूरी तरह मुक्त हो गया है। जिले में कोविड-19 के एकमात्र मरीज को ठीक होने के बाद शुक्रवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी। स्थानीय जिला प्रशासन के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोविड-19 का कोई नया मरीज सामने नहीं आया।

जिला सूचना अधिकारी के मुताबिक भंडारा जिले में कोविड-19 से संक्रमित लोगों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाकर उनकी जांच करने के बाद बेहतर प्रबंधन के साथ इलाज किया गया और सभी के सामूहिक प्रयासों से ही 15 महीनों के बाद जिला कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त हो सका है।

भंडारा के जिलाधिकारी संदीप कदम ने कहा कि प्रशासन के सामूहिक प्रयासों और लोगों के सहयोग ने जिले को कोरोना वायरस से मुक्त बनाने में अहम भूमिका निभाई है।

भाषा रवि कांत नीरज

नीरज