महात्मा गांधी की आज 70वीं पुण्यतिथि, राजघाट में बापू को दी गई श्रद्धांजलि

महात्मा गांधी की आज 70वीं पुण्यतिथि, राजघाट में बापू को दी गई श्रद्धांजलि

  •  
  • Publish Date - January 30, 2018 / 03:35 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:19 PM IST

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 70वीं पुण्यतिथि पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजघाट पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया. 30 जनवरी को राष्ट्रपिता ने इस दुनिया को अलविदा कहा था.

ये भी पढ़ें- संसद के बजट सत्र का आगाज, वित्त मंत्री ने पेश किया इकोनॉमिक सर्वे

राष्ट्रपति ने राजघाट मं महात्मा गांधी की 70वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया. 

        

 

उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने भी राजघाट पहुंचकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की

       

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजघाट में महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की है साथ उन्होंने देश की सेवा में अपना बलिदान देने वाले शहीदों की शहादत को भी याद किया.

   


 

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी राजघाट में बापू को श्रद्धांजलि दी

       

 

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की

        

 

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने महात्मागांधी के 70वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया   

     

 

 

 

 

 

नाथूराम गोडसे ने 30 जनवरी को बापू की प्रार्थना सभा में शामिल होने से पहले ही उनकी गोली मारकर हत्या कर दी थी. हत्या के बाद गोडसे को गिरफ्तार कर मुकदमा चलाया गया जिसमें 8 नवंबर 1949 को उनका परीक्षण पंजाब उच्च न्यायालय, शिमला में किया गया था. और फिर 15 नवंबर 1949 को नाथूराम गोडसे को अंबाला जेल में फांसी दे दी गई थी.

    

 

ये भी पढ़ें- गुजरात में मिला डायनासोर का अंडा !

महात्मा गांधी की पुण्यतिथि को ‘शहीदी दिवस’ के रूप में मनाया जाता है. आज के दिन उन शहीदों को भी याद किया जाएगा, जिन्होंने भारत को आजाद कराने में अपनी जान गंवाई. 30 जनवरी के दिन देश के राष्ट्रपति, उप-राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री और तीनों सेना के प्रमुख राजघाट स्थित महात्मा गांधी की समाधि पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं.

 

 

 

वेब डेस्क, IBC24