मलयालम लेखक बेन्यामिन ‘वायलार रामवर्मा’ पुरस्कार के लिए चुने गए |

मलयालम लेखक बेन्यामिन ‘वायलार रामवर्मा’ पुरस्कार के लिए चुने गए

मलयालम लेखक बेन्यामिन ‘वायलार रामवर्मा’ पुरस्कार के लिए चुने गए

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:39 PM IST, Published Date : October 9, 2021/4:37 pm IST

तिरुवनंतपुरम, नौ अक्टूबर (भाषा) जाने-माने मलयालम लेखक बेन्यामिन को उनकी पुस्तक ‘मंथालिरिले 20 कम्युनिस्ट वर्षांगल’ के लिए 45वां वायलार रामवर्मा स्मृति साहित्यिक पुरस्कार के लिए चुना गया।

वयलार रामवर्मा न्यास की ओर से गठित इस प्रतिष्ठित पुरस्कार में एक लाख रुपये की राशि, प्रसिद्ध मूर्तिकार कनाई कुन्हीरमन द्वारा डिजाइन की गई एक प्रतिमा और एक प्रशस्ति पत्र शामिल है। यह किताब एक राजनीतिक व्यंग्य है, जिसकी कहानी मंथलीर नाम के एक गांव की पृष्ठभूमि की है।

गांव की संस्कृति में दो दशक में धर्म और राजनीति के प्रभाव की कहानी है। लेखक को 27 अक्टूबर को आयोजित कार्यक्रम में पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

भाषा स्नेहा शाहिद

शाहिद

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)