ममता बनर्जी ने बांग्लादेशी लेखक हसन अजीज-उल-हक के निधन पर दुख जताया

ममता बनर्जी ने बांग्लादेशी लेखक हसन अजीज-उल-हक के निधन पर दुख जताया

  •  
  • Publish Date - November 16, 2021 / 12:25 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:37 PM IST

कोलकाता, 16 नवंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बांग्लादेश के प्रसिद्ध लेखक हसन अजीज-उल-हक के निधन पर मंगलवार को दुख प्रकट करते हुए इसे साहित्य जगत के लिए अपूरणीय क्षति बताया।

बनर्जी ने 82 वर्षीय उपन्यासकार के परिवार और दोस्तों के प्रति शोक-संवेदना प्रकट की।

उन्होंने ‘आगुनपाखी’ और ‘नामहीन गोत्रहीन’ जैसी हक की प्रसिद्ध कृतियों का उल्लेख करते हुए कहा कि लेखक का जन्म पूर्वी बर्द्धमान जिले के मंगलकोट में हुआ था और उन्होंने वहीं से स्कूल की पढ़ाई की थी।

मुख्यमंत्री ने राज्य सचिवालय द्वारा जारी बयान में कहा, ‘‘मैं हसन अजीज-उल-हक के निधन से बहुत दुखी हूं। यह साहित्य जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। मैं उनके परिजन और मित्रों के प्रति गहरी शोक-संवेदना प्रकट करती हूं।’’

उम्र संबंधी समस्याओं से जूझ रहे हक का रविवार रात बांग्लादेश के राजशाही शहर में उनके आवास पर निधन हो गया।

भाषा मानसी शाहिद

शाहिद