ममता बनर्जी कोलकाता में टीएमसी के बूथ-स्तरीय एजेंटों की बैठक को संबोधित करेंगी

ममता बनर्जी कोलकाता में टीएमसी के बूथ-स्तरीय एजेंटों की बैठक को संबोधित करेंगी

ममता बनर्जी कोलकाता में टीएमसी के बूथ-स्तरीय एजेंटों की बैठक को संबोधित करेंगी
Modified Date: December 17, 2025 / 09:08 pm IST
Published Date: December 17, 2025 9:08 pm IST

कोलकाता, 17 दिसंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रमुख ममता बनर्जी सोमवार को यहां पार्टी के बूथ-स्तरीय एजेंट (बीएलए) की एक बैठक को संबोधित करेंगी। पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी।

सूत्रों ने बताया कि बैठक में राज्य की मसौदा मतदाता सूची से 58 लाख से अधिक मतदाताओं के नाम हटाए जाने के बाद एसआईआर के दूसरे चरण के लिए मतदाता सूची रणनीति तैयार की जाएगी।

निर्वाचन आयोग के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर बढ़ते राजनीतिक असंतोष के बीच यहां नेताजी इंडोर स्टेडियम में होने वाली बैठक का उद्देश्य दावों और आपत्तियों, जमीनी स्तर पर सत्यापन तथा सुनवाई के दौरान मतदाताओं की सहायता में बूथ स्तर के पार्टी कार्यकर्ताओं की भूमिका को मजबूत करना है।

 ⁠

तृणमूल कांग्रेस के सूत्रों के अनुसार पार्टी के पास राज्यभर में लगभग 69,000 बीएलए हैं, लेकिन प्रस्तावित बैठक में मुख्य रूप से कोलकाता और उसके आस-पास के जिलों के बूथ स्तरीय एजेंट तथा स्थानीय नेताओं समेत संगठनात्मक जिम्मेदारियां संभालने वाले लोग शामिल होंगे।

निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को एसआईआर के बाद पश्चिम बंगाल की मसौदा मतदाता सूची प्रकाशित की थी, जिसमें मृत्यु और पलायन समेत विभिन्न कारणों से 58,20,889 मतदाताओं के नाम हटा दिए गए और 2026 के विधानसभा चुनावों से पहले मतदाताओं की संख्या 7.66 करोड़ से घटकर 7.08 करोड़ हो गई।

भाषा यासिर देवेंद्र

देवेंद्र


लेखक के बारे में