ममता बनर्जी बुधवार को कर सकती हैं बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण

ममता बनर्जी बुधवार को कर सकती हैं बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण

  •  
  • Publish Date - August 3, 2021 / 06:49 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:54 PM IST

कोलकाता, तीन अगस्त (भाषा) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राज्य के छह बाढ़़ प्रभावित जिलों में से दो का बुधवार को हवाई सर्वेक्षण कर सकती हैं।

राज्य सचिवालय के एक सूत्र ने मंगलवार को कहा, ‘‘मुख्यमंत्री द्वारा कल हावड़ा जिले के बाढ़ प्रभावित उदयनारायणपुर और हुगली जिले के खानाकुल का हवाई सर्वेक्षण किए जाने की संभावना है। इस दौरान उनके साथ मुख्य सचिव (एच के द्विवेदी) हो सकते हैं।’’

भारी बारिश के चलते दामोदर घाटी निगम के बांधों से पानी छोड़े जाने के बाद पश्चिम बंगाल के छह जिलों में आई बाढ़ की वजह से लगभग 2.5 लाख लोग विस्थापित हुए हैं तथा मकान गिरने और विद्युत करंट लगने की घटनाओं में कम से कम 14 लोगों की मौत हुई है। पिछले सप्ताह के अंत में मूसलाधार बारिश होने और इसकी वजह से बाढ़ आने के कारण सड़कें तथा अनेक गांव जलमग्न हो गए हैं।

बाढ़ से हावड़ा और हुगली के साथ ही पूर्ब बर्धमान, पश्चिम बर्धमान, पश्चिम मेदिनीपुर और दक्षिण 24 परगना जिले भी प्रभावित हुए हैं।

बनर्जी ने राज्य के मंत्रियों को अपने-अपने जिले में रहने और राहत एवं बचाव कार्य पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं।

पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने मंगलवार को पश्चिम मेदिनीपुर जिले के बाढ़ प्रभावित घाटाल क्षेत्र का दौरा किया।

भाषा

नेत्रपाल दिलीप

दिलीप