मनरेगा के तहत वेतन के भुगतान के लिए विशेष कोष बनाएंगी ममता बनर्जी |

मनरेगा के तहत वेतन के भुगतान के लिए विशेष कोष बनाएंगी ममता बनर्जी

मनरेगा के तहत वेतन के भुगतान के लिए विशेष कोष बनाएंगी ममता बनर्जी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:14 PM IST, Published Date : May 17, 2022/10:43 pm IST

खड़गपुर (पश्चिम बंगाल), 17 मई (भाषा) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मनरेगा के तहत काम करने वाले लोगों का भुगतान करने के लिए कथित तौर पर राज्य को धन जारी नहीं करने को लेकर केंद्र पर निशाना साधा। मुख्यमंत्री ने इससे निपटने के लिए एक ”संकट प्रबंधन कोष” बनाने का सुझाव दिया।

उन्होंने कहा कि कुछ विभागों को आवंटित धन का एक हिस्सा लेकर कोष बनाया जाएगा।

बनर्जी ने पश्चिम मेदिनीपुर जिले के खड़गपुर में आयोजित एक प्रशासनिक समीक्षा बैठक के दौरान कहा, ”पिछले चार महीनों से लोगों को 100 दिन की कार्य योजना के तहत भुगतान नहीं हो पा रहा है। प्राथमिक कारण यह है कि केंद्र ने हमें इसके लिए धन नहीं दिया है। हमें वह राशि नहीं मिली है, जो मिलनी चाहिए थी।”

उन्होंने कहा, ”परिणामस्वरूप, गरीब लोग संकट का सामना कर रहे हैं…। इस स्थिति में, मैं मुख्य सचिव से एक योजना बनाने के लिए कहूंगी।”

मुख्यमंत्री ने कहा, ”फिलहाल, लोक निर्माण विभाग, सिंचाई, कृषि, पशुपालन और पंचायत जैसे विभागों को आवंटित धन के एक हिस्से को लेकर ‘संकट प्रबंधन कोष’ बनाया जाएगा।”

भाषा शफीक दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)