ममता ने मौलाना अबुल कलाम की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी

ममता ने मौलाना अबुल कलाम की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी

  •  
  • Publish Date - November 11, 2025 / 02:34 PM IST,
    Updated On - November 11, 2025 / 02:34 PM IST

कोलकाता, 11 नवंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को मौलाना अबुल कलाम आजाद को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की तथा सांप्रदायिक सद्भाव के लिए खड़े रहने वाले स्वतंत्रता सेनानी और शिक्षाविद् के रूप में उनकी भूमिका को याद किया।

ममता ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मैं हिंदू-मुस्लिम सद्भाव के प्रतीक, महान स्वतंत्रता सेनानी, शिक्षाविद् और पूर्व केंद्रीय मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद को उनकी जयंती पर अपनी हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं।’’

देश के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना आजाद भारत के स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी नेताओं में से एक थे और उन्होंने स्वतंत्रता के बाद देश की शिक्षा नीति को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

शिक्षा और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान के सम्मान में उनकी जयंती को ‘राष्ट्रीय शिक्षा दिवस’ के रूप में मनाया जाता है।

भाषा गोला नरेश

नरेश