केरल में बाल अश्लील सामग्री प्रसारित करने के आरोप में युवक गिरफ्तार

केरल में बाल अश्लील सामग्री प्रसारित करने के आरोप में युवक गिरफ्तार

केरल में बाल अश्लील सामग्री प्रसारित करने के आरोप में युवक गिरफ्तार
Modified Date: January 22, 2026 / 11:40 am IST
Published Date: January 22, 2026 11:40 am IST

मलप्पुरम (केरल), 22 जनवरी (भाषा) केरल के नीलांबुर में सोशल मीडिया और अश्लील वेबसाइटों के जरिये बाल अश्लील सामग्री प्रसारित करने के आरोप में 20 वर्षीय एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, आरोपी की पहचान चुंगाथारा निवासी सफान के रूप में हुई है।

मलप्पुरम साइबर पुलिस ने बताया कि सोशल मीडिया और वेबसाइटों के जरिये अश्लील सामग्री प्रसारित किए जाने की सूचना मिलने के बाद से सफान पर नजर रखी जा रही थी।

प्रारंभिक जांच के बाद बुधवार को पुलिस ने उसके आवास पर छापा मारकर उसे हिरासत में लिया और उसके मोबाइल फोन सहित इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की जांच की जा रही है।

पुलिस को संदेह है कि आरोपी ने टेलीग्राम ऐप के माध्यम से बाल अश्लील वीडियो प्रसारित किए। उन्होंने यह भी बताया कि सफान के खिलाफ पहले भी मादक पदार्थों से जुड़े एक मामले में कार्रवाई हो चुकी है।

वर्तमान मामले में आरोपी के खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

भाषा

मनीषा वैभव

वैभव


लेखक के बारे में