पुडुचेरी, नौ दिसंबर (भाषा) तमिलनाडु के एक व्यक्ति ने मंगलवार को यहां अभिनेता विजय की अगुवाई वाली तमिलगा वेत्री कषगम (टीवीके) की रैली में बंदूक लेकर घुसने की कोशिश की, जिससे हड़कंप मच गया।
सतर्क पुलिसकर्मियों ने हालांकि उसे हिरासत में ले लिया और उप्पलम के एक्सपो ग्राउंड (न्यू पोर्ट) में आयोजित रैली में प्रवेश करने वाले सभी लोगों की कड़ी तलाशी ली।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि उस व्यक्ति ने खुद को तमिलनाडु के शिवगंगा जिले का निवासी बताया और कहा कि वह एक निजी सुरक्षा अधिकारी है, जो समय पर अपनी टीम में शामिल नहीं हो सका।
हिरासत में लिये गये व्यक्ति ने दावा किया कि उसके पास लाइसेंसी रिवॉल्वर है।
जब पत्रकारों ने उसकी पहचान पूछी और पूछा कि वह किसे सुरक्षा दे रहा था, तो उस व्यक्ति ने जवाब देने से इनकार कर दिया और बताया कि उसके पास बंदूक का लाइसेंस है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि उस व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।
उन्होंने बताया कि हिरासत में लिये गये व्यक्ति ने पिस्तौल अपनी कमर के बाईं ओर रखी हुई थी और कार्यक्रम स्थल के प्रवेश द्वार पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने जब उसकी तलाशी ली तब उन्हें बंदूक का पता चला।
टीवीके की रैली में केवल 5,000 लोगों को प्रवेश दिये जाने की मंजूरी दी गयी थी। पुलिस द्वारा लगाई गई शर्तों और गहन तलाशी के बावजूद टीवीके समर्थक और विजय के प्रशंसक बड़ी संख्या में आयोजन स्थल पर पहुंचे और उनमें से कुछ अभिनेता की एक झलक पाने के लिए पास के पेड़ों पर चढ़ गए।
करूर में 27 सितंबर को विजय की रैली में मची भगदड़ में 41 लोगों की मौत हो गयी थी।
भाषा जितेंद्र गोला
गोला