दिल्ली में पत्नी, सास की हत्या के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार
दिल्ली में पत्नी, सास की हत्या के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार
नयी दिल्ली, 30 अगस्त (भाषा) दिल्ली के रोहिणी में शनिवार को जन्मदिन पर उपहारों के आदान-प्रदान को लेकर हुए विवाद के बाद पत्नी और सास की कथित तौर पर हत्या करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि यह घटना शनिवार को हुई।
पुलिस के मुताबिक, रोहिणी के सेक्टर-17 में हुई इस घटना के संबंध में अपराह्न तीन बजकर 50 मिनट पर केएनके मार्ग थाने को सूचना दी गयी।
पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर पहुंचने के बाद कुसुम सिन्हा (63) और उनकी बेटी प्रिया सहगल (34) के शव एक कमरे में पड़े मिले।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी योगेश को केएनके मार्ग पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और उसके खून से सने कपड़े व अपराध में कथित तौर पर इस्तेमाल की गई एक कैंची घटनास्थल से बरामद कर ली गई है।
पुलिस ने बताया कि हत्या का कारण घरेलू विवाद प्रतीत होता है।
पुलिस के मुताबिक, अपराध शाखा और फोरेंसिक (एफएसएल) की टीमों को घटनास्थल पर बुलाया गया और मामले की जांच जारी है।
भाषा जितेंद्र सुभाष
सुभाष

Facebook



