खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर रेलवे अभियंता से 20 लाख रुपये मांगने वाला गिरफ्तार

खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर रेलवे अभियंता से 20 लाख रुपये मांगने वाला गिरफ्तार

खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर रेलवे अभियंता से 20 लाख रुपये मांगने वाला गिरफ्तार
Modified Date: November 3, 2023 / 09:12 pm IST
Published Date: November 3, 2023 9:12 pm IST

नयी दिल्ली, तीन नवंबर (भाषा) केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने रेलवे के एक वरिष्ठ अभियंता से 20 लाख रुपये की मांग करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

आरोपी व्यक्ति ने खुद को सीबीआई का अधिकारी बताकर रेलवे के अभियंता से रुपये की मांग की थी।

अधिकारियों के मुताबिक, अभियंता ने सीबीआई से संपर्क कर दावा किया था कि सादिक कुरैशी उससे 20 लाख रुपये की रिश्वत मांग रहा है।

 ⁠

अधिकारियों ने बताया कि एजेंसी ने जाल बिछाया और कुरैशी को नागपुर में पदस्थापित वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता से रिश्वत के रूप में एक लाख रुपये लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।

सीबीआई के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ यह आरोप लगाया गया था कि कुरैशी ने खुद को सीबीआई के उप महानिरीक्षक का निजी सहायक बताकर मध्य रेलवे, नागपुर के एक वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता से संपर्क किया और दावा किया कि उसके खिलाफ सीबीआई में कुछ शिकायतें लंबित हैं और वह उनमें से कुछ शिकायतों का निपटारा करा सकता है। कुरैशी ने इसके एवज में रेलवे के अभियंता से 20 लाख रुपये की मांग की।’’

सीबीआई प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति को शुक्रवार को नागपुर में सीबीआई की विशेष न्यायाधीश अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे छह नवंबर तक सीबीआई की हिरासत में भेज दिया गया।

भाषा रवि कांत दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में