केरल में बुजुर्ग महिला से बलात्कार और मारपीट के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

केरल में बुजुर्ग महिला से बलात्कार और मारपीट के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

केरल में बुजुर्ग महिला से बलात्कार और मारपीट के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार
Modified Date: December 6, 2025 / 06:30 pm IST
Published Date: December 6, 2025 6:30 pm IST

तिरुवनंतपुरम, छह दिसंबर (भाषा) केरल के तिरुवनंतपुरम जिले में 20 वर्षीय एक व्यक्ति को 85 वर्षीय महिला के साथ कथित तौर पर बलात्कार करने, उन पर हमला करने और उन्हें सड़क किनारे छोड़ देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

यह घटना बुधवार शाम को वेंजरामूडू थाना क्षेत्र में हुई।

उन्होंने बताया कि लॉटरी एजेंट अगिन को शुक्रवार को पकड़ लिया गया।

 ⁠

पुलिस के अनुसार, बुजुर्ग महिला को आरोपी एक सुनसान इमारत में ले गया, उनके साथ बलात्कार किया, उन्हें डंडे से बेरहमी से पीटा, जिससे उन्हें चोटें आईं और बाद में उन्हें सड़क किनारे छोड़ दिया गया।

स्थानीय लोगों ने महिला के सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें देखीं और उन्हें पास के अस्पताल ले गए, जहां से बाद में उन्हें सरकारी मेडिकल कॉलेज में स्थानांतरित कर दिया गया।

हालांकि प्रारंभिक चोटों से पता चला कि किसी ने उन्हें बेरहमी से पीटा था, लेकिन विस्तृत चिकित्सकीय जांच से बलात्कार की पुष्टि हुई।

महिला और क्षेत्र के कुछ स्थानीय विक्रेताओं के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपी की पहचान की और बाद में उसे पकड़ लिया।

एक पुलिस अधिकारी ने आरोपी के परिवार के हवाले से बताया कि आरोपी को मानसिक विकार होने का संदेह है और एक दुर्घटना के बाद उसमें इस तरह के हमले करने की आदत विकसित होने की आदत की आशंका है।

उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है।

पुलिस ने बताया कि स्थानीय अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया तथा महिला को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

भाषा

शुभम माधव

माधव


लेखक के बारे में