उधमपुर अदालत परिसर के बाहर आईईडी विस्फोट के मामले में एक व्यक्ति गिरफ्तार

उधमपुर अदालत परिसर के बाहर आईईडी विस्फोट के मामले में एक व्यक्ति गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - June 4, 2022 / 03:16 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:45 PM IST

जम्मू, चार जून (भाषा) जम्मू कश्मीर पुलिस ने मार्च में उधमपुर जिले की एक अदालत के बाहर कम क्षमता वाले एक आईईडी विस्फोट में शामिल होने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और 14 अन्य घायल हो गए थे।

अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि इस मामले में संबंध में कुछ और लोगों को भी हिरासत में लिया गया है। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार किया गया व्यक्ति रामबन का निवासी है और माना जा रहा है कि वह किसी आतंकी संगठन के लिए काम करता है।

अधिकारियों ने कहा कि माना जा रहा है कि वह इस मामले का मुख्य षड्यंत्रकारी है। सलाथिया चौक पर स्थित एक अदालत परिसर के बाहर नौ मार्च को आईईडी विस्फोट हुआ था, जहां फल और सब्जी के ठेले लगते हैं।

भाषा यश दिलीप

दिलीप