आतंकी गतिविधियों में शामिल शख्स के खिलाफ पीएसए के तहत मामला दर्ज, जेल भेजा गया |

आतंकी गतिविधियों में शामिल शख्स के खिलाफ पीएसए के तहत मामला दर्ज, जेल भेजा गया

आतंकी गतिविधियों में शामिल शख्स के खिलाफ पीएसए के तहत मामला दर्ज, जेल भेजा गया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:45 PM IST, Published Date : July 1, 2022/7:07 pm IST

जम्मू, एक जुलाई (भाषा) जम्मू कश्मीर पुलिस ने पुंछ जिले में आतंकवादी और भारत-विरोधी गतिविधियों में कथित रूप से शामिल एक शख्स को जन सुरक्षा कानून (पीएसए) के तहत शुक्रवार को हिरासत में लिया।

अधिकारियों ने बताया कि यहां सुरनकोटे तहसील के निचले गुंठल इलाके का रहने वाला मोहम्मद हनीफ सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तान में बैठे आतंकवादियों और उनके आकाओं के संपर्क में था और उसकी गतिविधियां केंद्र शासित प्रदेश की सुरक्षा के लिए नुकसानदेह हैं।

उन्होंने बताया कि पुलिस महकमे के दस्तावेज पर कार्रवाई करते हुए पुंछ के जिलाधिकारी ने हनीफ को जन सुरक्षा कानून के तहत हिरासत में लेने का आदेश दिया ताकि उसे केंद्र शासित प्रदेश की सुरक्षा को किसी भी तरह से नुकसान पहुंचाने से रोका जा सके।

अधिकारियों ने बताया कि वह लगातार आपराधिक गतिविधियों में शामिल था और उसने इलाके के शांति प्रिय लोगों के मन में आतंक पैदा कर दिया था और उनसे अपना व्यवहार नहीं बदला।

उन्होंने बताया कि उसे एहतियाती तौर पर हिरासत में लेने वाले कानून के तहत जेल भेज दिया गया है।

भाषा नोमान दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)