तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन के आवास के नजदीक व्यक्ति ने खुद को आग लगाई |

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन के आवास के नजदीक व्यक्ति ने खुद को आग लगाई

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन के आवास के नजदीक व्यक्ति ने खुद को आग लगाई

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:17 PM IST, Published Date : September 27, 2021/6:16 pm IST

चेन्नई, 27 सितंबर (भाषा) तूतीकोरिन जिले में ग्रामीण निकाय चुनाव लड़ने के लिए एक व्यक्ति का नामांकन पत्र खारिज किए जाने के बाद उसने सोमवार को यहां मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन के आवास के नजदीक खुद को आग लगा ली।

एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि व्यक्ति की पहचान ए. वेटरीमारन के रूप में हुई है जो चित्तरंजन सलाई में स्टालिन के घर के नजदीक पहुंचा और ग्रामीण पंचायत अध्यक्ष के पद के लिए नामांकन स्वीकार करने का दबाव बनाने की खातिर यह कदम उठाया।

आसपास तैनात पुलिस कर्मियों ने आग बुझाई और उसे सरकारी किलपॉक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया, जहां स्वास्थ्य मंत्री मा सुब्रमिणयन ने उसकी हालत का जायजा लिया।

तमिलनाडु में ग्रामीण निकाय चुनाव छह और नौ अक्टूबर को होने वाले हैं। नौ पुनर्गठित जिलों के अलावा 28 अन्य जिलों में खाली पदों को भरने के लिए चुनाव हो रहे हैं।

तूतीकोरिन जिले के कोविलपट्टी तालुक के जमीन थेवर कुलाम गांव के रहने वाले वेटरीमारन ने आरोप लगाया कि उसके एवं उसकी पत्नी के नामांकन पत्र को एक अधिकारी ने खारिज कर दिया और उसने नामांकन पत्र तुरंत स्वीकार करने की मांग की थी।

भाषा नीरज नीरज मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers