तमिलनाडु में पुलिस क्वार्टर इलाके में युवक की हत्या
तमिलनाडु में पुलिस क्वार्टर इलाके में युवक की हत्या
तिरुचिरापल्ली (तमिलनाडु), 10 नवंबर (भाषा) तिरुचिरापल्ली में पांच सदस्यीय गिरोह ने पुलिस क्वार्टर इलाके में एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इस जघन्य हत्या मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है तथा चार अन्य की तलाश जारी है।
दो दुपहिया वाहनों पर सवार होकर आए पांच हमलावरों ने मारसिंगपेट के पास एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिस पर पीड़ित सवार था। बाद में उसकी पहचान भीमा नगर निवासी थमारई सेलवन (25) के रूप में हुई।
अधिकारी ने बताया कि जब सेल्वन नीचे गिर गया तो गिरोह के सदस्यों ने उसे पीटना शुरू कर दिया लेकिन वह किसी तरह बचकर पास के पुलिस क्वार्टर की ओर भागा।
उन्होंने बताया कि एक पुलिसकर्मी के घर का दरवाजा खुला देखकर, सेल्वन अंदर घुस गया लेकिन वे लोग घर में भी घुस आए और उसकी हत्या कर दी। घरवालों के शोर मचाने पर पुलिस मौके पर पहुंची और हमलावरों में से एक को पकड़ने में कामयाब रही। बाद में अन्य चार आरोपियों को भी पकड़ लिया गया।
अधिकारी ने कहा, ‘प्रारंभिक जांच से पता चला है कि सेल्वन एक रियल एस्टेट कंपनी में काम करता था और उसकी हमलावरों के साथ पेशेवर प्रतिद्वंद्विता थी।’’
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
भाषा सुमित अविनाश
अविनाश

Facebook



