मांडविया व्यापार मेले में स्वास्थ्य मंत्रालय के पवेलियन का उदघाटन करने साइकिल से प्रगति मैदान गये |

मांडविया व्यापार मेले में स्वास्थ्य मंत्रालय के पवेलियन का उदघाटन करने साइकिल से प्रगति मैदान गये

मांडविया व्यापार मेले में स्वास्थ्य मंत्रालय के पवेलियन का उदघाटन करने साइकिल से प्रगति मैदान गये

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:26 PM IST, Published Date : November 16, 2021/3:17 pm IST

नयी दिल्ली, 16 नवंबर (भाषा) केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने मंगलवार को भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला (आईआईटीएफ) में स्वास्थ्य मंत्रालय के पवेलियन का उद्घाटन करने के लिए प्रगति मैदान तक साइकिल रैली का नेतृत्व किया।

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य पवेलियन का उद्देश्य जागरूकता पैदा करना और ‘संपूर्ण स्वास्थ्य’ के महत्व को रेखांकित करना है, जो वहनीय स्वास्थ्य देखभाल का पर्याय है। मांडविया ने कहा, ‘‘हमारे लिए, स्वास्थ्य व्यापार नहीं है बल्कि संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए लोगों को अच्छी सुविधाएं मिलनी चाहिए। हम यही चाहते हैं। ’’

मंत्री ने कहा, ‘‘संपूर्ण स्वास्थ्य एहतियाती देखभाल से शुरू होता है। उदाहरण के लिए फिट इंडिया, योग, खेलो इंडिया संपूर्ण स्वास्थ्य का हिस्सा है। आयुष्मान भारत-स्वास्थ्य एवं तंदुरूस्ती केंद्र हमारी स्वास्थ्य प्रणाली की रीढ़ की हड्डी है। ’’ उन्होंने रोकी जा सकने वाली बीमारियों के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए आजादी का अमृत महोत्सव के तहत महीने भर चलने वाले अभियान की घोषणा की।

मांडविया ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिशानिर्देश के मुताबिक, जन भागीदारी ने कोविड-19 के खिलाफ भारत की लड़ाई में एक बहुत अहम भूमिका निभाई है। ’’

टीकाकरण कराने में हिचकिचाहट और अफवाहों को दूर करने को लेकर उन्होंने प्रेस दिवस पर मीडिया का आभार जताया। उन्होंने बताया कि विभिन्न हितधारकों के सहयोग से अब तक कोविड-19 टीके की कुल 113 करोड़ खुराक दी गई हैं।

स्वास्थ्य देखभाल प्रदान करने में निजी क्षेत्र की साझेदारी के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘प्रतिस्पर्धा वहनीय कीमतें मुहैया करने में मदद करेगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘एमबीबीएस की सीट दोगुनी हो गई हैं और स्नातकोत्तर (पीजी) की सीट भी बढ़ी हैं। हमें और अधिक चिकित्सकों की जरूरत है तथा हम चिकित्सक-मरीज अनुपात बढ़ाने के लिए अस्पतालों में निवेश कर रहे हैं। ’’

मंत्री ने कहा, ‘‘आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन एक क्रांति है और यह हमें डिजिटल रिकार्ड रखने में मदद करेगा। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत हम आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के लिए पंजीकरण अभियान शुरू कर रहे हैं।’’ मांडविया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भविष्य में किसी महामारी से निपटने और स्वास्थ्य बुनियादी ढांचा मजबूत करने के लिए आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन हाल में शुरू किया है।

भाषा सुभाष मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers