मणिपुर विधानसभा भंग कर चुनाव कराया जाए: कांग्रेस सांसद अकोइजम
मणिपुर विधानसभा भंग कर चुनाव कराया जाए: कांग्रेस सांसद अकोइजम
नयी दिल्ली, 30 जुलाई (भाषा) कांग्रेस सांसद अंगोमचा बिमल अकोइजम ने मणिपुर में राष्ट्रपति शासन की मियाद बढ़ाए जाने का विरोध करते हुए बुधवार को लोकसभा में कहा कि विधानसभा को भंग करके नए सिरे से चुनाव कराया जाना चाहिए।
उन्होंने मणिपुर में राष्ट्रपति शासन की अवधि छह महीने और बढ़ाने संबंधी सांविधिक संकल्प पर सदन में चर्चा में भाग लेते हुए यह भी कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की तरह ही संसद में मणिपुर की स्थिति पर चर्चा कराई जाए।
इनर मणिपुर के लोकसभा सदस्य अकोइजम ने कहा कि मणिपुर में संवैधानिक व्यवस्था और कानून-व्यवस्था उस तरह से काम नहीं कर रही हैं जिस तरह से करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि संकट के समय केंद्र सरकार ने उचित कदम नहीं उठाया और फिर सत्तारूढ़ दल को शर्मिंदगी से बचाने के प्रयास के तहत राष्ट्रपति शासन जैसा कदम उठाया।
अकोइजम ने दावा किया कि केंद्रीय गृह मंत्री हिंसा के दौरान राज्य सरकार को निर्देशित कर रहे थे।
उनके दावे पर सत्तापक्ष ने आपत्ति जताई। भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि सदन में राज्यपाल की भूमिका पर चर्चा नहीं की जा सकती।
अकोइजम ने कहा, ‘‘मणिपुर में नए सिरे से चुनाव होना चाहिए। राष्ट्रपति शासन को आगे बढ़ाने के बजाय जेपीसी का गठन होता और जवाबदेही तय की जाती…विधानसभा भंग की जाए और नया जनादेश लिया जाए।’’
अकोइजम ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की तरह सदन में पांच-छह घंटे की चर्चा मणिपुर पर होनी चाहिए।
भाषा हक हक वैभव
वैभव

Facebook



