ओडिशा में माओवादी शिविर को किया गया ध्वस्त

ओडिशा में माओवादी शिविर को किया गया ध्वस्त

ओडिशा में माओवादी शिविर को किया गया ध्वस्त
Modified Date: August 14, 2024 / 08:27 pm IST
Published Date: August 14, 2024 8:27 pm IST

भुवनेश्वर, 14 अगस्त (भाषा) ओडिशा के कंधमाल जिले में बुधवार को सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसके बाद वहां से कई विस्फोटक उपकरण बरामद किये गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार कंधमाल-कालाहांडी सीमा के समीप मानिक सारू पहाड़ियों में नक्सल गतिविधि की खुफिया सूचना मिली थी जिस पर तलाशी अभियान चलाया। पुलिस ने बताया कि इस दौरान सुरक्षाकर्मियों का माओवादियों से सामना हुआ।

पुलिस के मुताबिक करीब सवा 12 बजे बालीगुडा थानाक्षेत्र में घने जंगल के अंदर शिविरों में छिपे नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई।

 ⁠

उसने बताया कि इस अभियान के बाद नक्सल शिविर की सघन तलाशी ली गयी और वहां से रोजमर्रा के उपयोग की चीजें, पांच बड़े बैग मिले। उसने बताया कि एक बैग में डिटोनेटर एवं आईईडी बम के उपकरण थे जबकि बाकी चार बैग को उपयुक्त सुरक्षा उपायों के साथ खोला जा रहा है।

पुलिस का कहना है कि चार-पांच नक्सली बारिश के कारण घट गयी दृश्यता का फायदा उठाकर घटनास्थल से भाग गये और घने जंगल में छिप गये। सुरक्षाबलों ने इलाके में तलाशी अभियान तेज कर दिया है।

भाषा राजकुमार पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में