आईजीआई हवाई अड्डे पर करीब 10 करोड़ रुपये की मारिजुआना जब्त; एक यात्री हिरासत में

आईजीआई हवाई अड्डे पर करीब 10 करोड़ रुपये की मारिजुआना जब्त; एक यात्री हिरासत में

आईजीआई हवाई अड्डे पर करीब 10 करोड़ रुपये की मारिजुआना जब्त; एक यात्री हिरासत में
Modified Date: January 29, 2026 / 01:57 pm IST
Published Date: January 29, 2026 1:57 pm IST

नयी दिल्ली, 29 जनवरी (भाषा) इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने बैंकॉक से आने वाले एक भारतीय व्यक्ति के पास से 9.84 किलोग्राम मारिजुआना जब्त करने के बाद उस पर मादक पदार्थों की तस्करी का मामला दर्ज किया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

आधिकारिक बयान के अनुसार, यात्री 26 जनवरी को हवाई अड्डे के टर्मिनल तीन पर पहुंचा और मौके पर ही पहचान के आधार पर उसे रोक लिया गया। उसे ग्रीन चैनल पर ले जाकर उसके सामान की एक्स-रे जांच की गई, जिसके बाद विस्तृत जांच की गई।

अधिकारियों ने बताया कि तलाशी के दौरान, हरे रंग के एक हैंडबैग से वैक्यूम-सील्ड पैकेटों की कई परतों वाले नौ एक तरफ काले और एक तरफ पारदर्शी पॉलीबैग बरामद किए गए।

बयान में कहा गया है, ‘जांच करने पर बरामद पदार्थ प्रथम दृष्टया गांजा/मारिजुआना पाया गया है, और जब्त किए गए प्रतिबंधित पदार्थ का मूल्य लगभग 9.83 करोड़ रुपये है।’

यात्री को 26 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था और स्वापक औषधि एवं मन: प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मादक पदार्थ और उसे छिपाने में इस्तेमाल की गई सामग्री को जब्त कर लिया गया।

भाषा तान्या वैभव

वैभव


लेखक के बारे में