देश में एक दिन में सर्वाधिक 37 हजार 407 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले, कम्युनिटी स्प्रेड पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन का बड़ा बयान

देश में एक दिन में सर्वाधिक 37 हजार 407 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले, कम्युनिटी स्प्रेड पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन का बड़ा बयान

  •  
  • Publish Date - July 19, 2020 / 02:40 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:28 PM IST

नई दिल्ली । देश में कोरोना से हालात खराब होते जा रहे हैं। एक दिन में अब तक के सबसे ज्यादा 37 हजार 407 नए केस मिले हैं। हालांकि राहत की बात यह है कि एक दिन में 23 हजार 552 लोग ठीक भी हुए हैं । ठीक होने वाले मरीजों में अब तक का ये सबसे बड़ा आंकड़ा है।

ये भी पढ़ें- हटाए गए परिवहन आयुक्त, जूनियर अफसरों से ले रहे हैं लिफाफा, वीडियो व…

शनिवार को 543 लोगों की मौत भी हुई है। मृतकों का कुल आंकड़ा 26 हजार 828 पहुंच गया है, देश में इस समय 3 लाख 73 हजार 7 एक्टिव मरीजों का इलाज चल रहा है।

ये भी पढ़ें- बातों-बातों में ही रिटायर्ड ASI के खाते से पार हो गया 19 लाख रुपए, …

वहीं महाराष्ट्र में संक्रमितों का आंकड़ा तीन लाख के पार हो गया। पिछले 24 घंटे में यहां 8,348 नए केस मिले हैं। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के चेयरमैन डॉ. वीके यादव के मुताबिक देश में अब कोरोना का कम्युनिटी स्प्रेड शुरू हो गया है। चिंताजनक बात ये है कि कोरोना का संक्रमण अब ग्रामीण इलाकों में फैल रहा है।