कोटा में एमबीबीएस छात्रा ने खराब अंकों के कारण आत्महत्या की
कोटा में एमबीबीएस छात्रा ने खराब अंकों के कारण आत्महत्या की
कोटा, 24 अक्टूबर (भाषा) कोटा राजकीय मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की तृतीय वर्ष की छात्रा ने शुक्रवार को कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
छात्रा राजस्थान के कोटा में आकाशवाणी कॉलोनी स्थित अपने आवास में मृत पाई गई।
छात्रा के परिवार के अनुसार, प्राची मीणा (21) मेडिकल कॉलेज की परीक्षा में हाल में खराब अंक आने के बाद से अवसाद में थी।
प्राची झालावाड़ जिले में कार्यरत आकाशवाणी कर्मचारी की बेटी थी और उसका परिवार राजस्थान के दौसा का रहने वाला था।
नयापुरा सर्किल इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि वह अपने तीन भाई-बहनों के साथ एक सरकारी क्वार्टर में रहती थी।
पुलिस ने बताया कि प्राची ने शुक्रवार दोपहर अपने घर के एक कमरे में पंखे से कथित तौर पर फांसी लगा ली। उसकी बहन ने उसे लटकता हुआ देखा और मदद के लिए पड़ोसियों को बुलाया।
अधिकारी ने बताया कि प्राची को पास के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद उसके परिवार के सदस्य उसे एमबीएस सरकारी अस्पताल ले गए और उन्होंने पुलिस को सूचित किया।
पुलिस ने बताया कि यह प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है और पुलिस ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 194 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
उसने बताया कि शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है जिसके बाद उसे परिवार के सदस्यों को सौंप दिया जाएगा।
भाषा सिम्मी माधव
माधव

Facebook



