हर मंगलवार बंद रहेंगी ‘मीट’ की दुकानें, शुक्रवार को ‘शराब’ की दुकानें भी होंगी बंद..? जानिए पूरा मामला

हर मंगलवार बंद रहेंगी 'मीट' की दुकानें, शुक्रवार को 'शराब' की दुकानें भी होंगी बंद..? जानिए पूरा मामला

  •  
  • Publish Date - March 19, 2021 / 01:36 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:14 PM IST

नई दिल्ली। हरियाणा के गुरुग्राम में हर मंगलवार को मीट की दुकानें बंद रखने के आदेश दिए गए हैं, इस पर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सवाल उठाया कि दूसरे लोग अपनी निजी जिंदगी में क्या कर रहे हैं, उससे किसी की आस्था भला कैसे आहत हो सकती है? औवैसी ने कहा कि इस आधार पर तो शुक्रवार को शराब की दुकानें भी बंद होनी चाहिए।

read more: पिता की दूसरी शादी की वैधता को बेटी दे सकती है अदालत में चुनौती :बं…

AIMIM के प्रमुख ओवैसी ने ट्वीट किया, ‘दूसरे लोग अपनी निजी जिंदगी में क्या कर रहे हैं इससे किसी की आस्था कैसे चोटिल हो सकती है? लोग मीट खरीद रहे हैं, बेच रहे हैं या खा रहे हैं, वो आपको इसे खाने के लिए तो मजबूर नहीं कर रहे हैं। इस आधार पर तो शुक्रवार को शराब की दुकानें भी बंद करो? करोड़ों भारतीय मीट खाते हैं। इसे ऐसा मत समझिए कि यह नापाक है।’

read more: पुराने भाजपा नेता रो रहे हैं क्योंकि पार्टी ने टीएमसी के दलबदलुओं क…

ओवैसी ने गुरुग्राम में मंगलवार को मीट की दुकानों की बंदी से जुड़ी टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर को रीट्वीट करते हुए यह बात कही। दरअसल, गुरुवार को गुरुग्राम नगर निगम ने फैसला लिया कि शहर में हर मंगलवार को मीट की दुकानें बंद रहेंगी। हफ्ते में एक दिन मीट की दुकानों को बंद रखने का सुझाव सबसे पहले वार्ड नंबर 19 के पार्षद अश्विनी शर्मा ने दिया था।

<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”en” dir=”ltr”>How can beliefs get hurt by what other people are doing in their private lives? People are buying, selling or eating meat, they’re not forcing you to partake<br><br>By this logic, close alcohol shops on Friday?<br><br>Meat is food for millions of Indians. Cannot treat it as something impure <a href=”https://t.co/oY0eh0ZknT”>https://t.co/oY0eh0ZknT</a></p>&mdash; Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) <a href=”https://twitter.com/asadowaisi/status/1372857022064988160?ref_src=twsrc%5Etfw”>March 19, 2021</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>