मेघालय के मुख्यमंत्री इलेक्ट्रिक वाहन से कार्यालय आएंगे |

मेघालय के मुख्यमंत्री इलेक्ट्रिक वाहन से कार्यालय आएंगे

मेघालय के मुख्यमंत्री इलेक्ट्रिक वाहन से कार्यालय आएंगे

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:28 PM IST, Published Date : May 21, 2022/11:43 am IST

शिलांग, 21 मई (भाषा) मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने कहा है कि वह अपने कार्यालय आने-जाने के लिए इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) का इस्तेमाल करेंगे।

मुख्यमंत्री ने अन्य विभागों और लोगों से इलेक्ट्रिक वाहनों का उपयोग शुरू करने की भी अपील की है और कहा कि यह पर्यावरण हितैषी होने की दिशा में एक कदम है और यह सुनिश्चित करता है कि ‘‘हम पर्यावरण की रक्षा करने और ग्लोबल वार्मिंग तथा जलवायु परिवर्तन पर जीवाश्म ईंधन के प्रभाव को कम करने के लिए अपने स्तर पर योगदान दे सकते हैं।’’

मुख्यमंत्री ने कहा कि वह जीवाश्म ईंधन पर निर्भरता को कम करने के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों का उपयोग करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि सरकारी विभागों और राज्य के नागरिकों के बीच इलेक्ट्रिक वाहनों का उपयोग अधिक प्रमुखता से हो।

उन्होंने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुझे यकीन है कि इससे न केवल कार्यालय के लागत में कमी आएगी बल्कि यह भी सुनिश्चित होगा कि हम पर्यावरण की रक्षा की दिशा में अपनी भूमिका निभा रहे हैं।’’ अधिकारियों ने कहा कि मुख्यमंत्री सचिवालय ने हाल में मुख्यमंत्री के लिए एक इलेक्ट्रिक वाहन का आदेश दिया था और वाहन की आपूर्ति शुक्रवार को हो गई थी।

भाषा सुरभि माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)