मेघालय में निर्वाचन अधिकारियों ने आठ लाख रुपये नकद, शराब जब्त की

मेघालय में निर्वाचन अधिकारियों ने आठ लाख रुपये नकद, शराब जब्त की

  •  
  • Publish Date - January 27, 2023 / 12:47 PM IST,
    Updated On - January 27, 2023 / 12:47 PM IST

शिलांग, 27 जनवरी (भाषा) निर्वाचन अधिकारियों ने मेघालय में वेस्ट गारो हिल्स जिले में आठ लाख रुपये नकद और शराब जब्त की है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी एफ आर खरकोंगोर ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

मेघालय में 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए 27 फरवरी को चुनाव होना है और राज्य में चुनावी आचार संहिता लागू है।

खरकोंगोर ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘वेस्ट गारो हिल्स जिले में बृहस्पतिवार को 8.96 लाख रुपये की अघोषित नकदी और 8,000 रुपये मूल्य की शराब जब्त की गई।’’

सीईओ ने बताया कि इसके साथ ही अधिकारियों ने राज्य में चुनावी आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक 29 लाख रुपये नकद जब्त किए हैं।

जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि नकदी एक व्यक्ति के पास से जब्त की गई जो एक वाहन से असम से राज्य में आ रहा था। चूंकि व्यक्ति ने नकदी के बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया और वैध दस्तावेज नहीं दिखाए इसलिए रकम को जब्त कर लिया गया है।

सीईओ के अनुसार, राज्य भर में कम से कम 34 विधानसभा क्षेत्रों की ‘‘अति संवेदनशील क्षेत्र’’ के तौर पर पहचान की गई है और उड़न दस्ते इन क्षेत्रों में लोगों की आवाजाही पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं।

भाषा सुरभि प्रशांत

प्रशांत