केरल में बढ़ा तापमान, मौसम विभाग ने पलक्कड़ जिले में जारी किया ऑरेंज अलर्ट

केरल में बढ़ा तापमान, मौसम विभाग ने पलक्कड़ जिले में जारी किया ऑरेंज अलर्ट

  •  
  • Publish Date - April 30, 2024 / 05:52 PM IST,
    Updated On - April 30, 2024 / 05:52 PM IST

तिरुवनंतपुरम, 30 अप्रैल (भाषा) भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दो मई तक लू की स्थिति बरकरार रहने की संभावना के बीच मंगलवार को केरल के पलक्कड़ जिले में लगातार दूसरे दिन ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया।

आईएमडी ने इस अवधि के दौरान लू की संभावना के मद्देनजर अलाप्पुझा, त्रिशूर और कोझिकोड जिलों में भी ‘येलो’ अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग चेतावनी के लिए चार रंग के अलर्ट जारी करता है, जिसमें ग्रीन (कदम उठाने की आवश्यकता नहीं), येलो (निगरानी रखें और सतर्क रहें), ऑरेंज (तैयार रहने) और रेड (कार्रवाई करें) शमिल है।

मौसम विभाग के मुताबिक, आज और चार मई के बीच पलक्कड़ जिले में अधिकतम तापमान 41 डिग्री, त्रिशूर जिले में लगभग 40 डिग्री, कोल्लम व कोझिकोड जिलों में लगभग 39 डिग्री और अलाप्पुझा, कोट्टायम, पथानामथिट्टा और कन्नूर जिलों में तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

आईएमडी ने बताया कि तिरुवनंतपुरम, एर्नाकुलम, कासरगोड और मलप्पुरम जिलों के बाकी हिस्सों में चार मई तक अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

आईएमडी के मुताबिक, पहाड़ी इलाकों को छोड़कर इन जिलों में चार मई तक गर्म और आर्द्र स्थिति बने रहने की संभावना है।

राज्य सरकार ने पहले ही पलक्कड़ में शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने का आदेश जारी कर दिया है और जनता को गर्मी के दिनों में सावधानी बरतने की सलाह दी है। सरकार ने आदेश में कहा कि तापमान में लगातार वृद्धि और लू के संभावित खतरे के मद्देनजर दिन के वक्त मजदूरों के काम के पुनर्निर्धारित घंटों को 15 मई तक बढ़ा दिया गया है।

अधिकारियों ने जनता को पानी की कमी से बचने के लिए बाहर जाते समय छाता लेकर जाने और खूब पानी पीने की भी सलाह दी है।

भाषा जितेंद्र रंजन

रंजन