terrorists killed bihar's Migrant laborer in kashmir

जम्मू-कश्मीर मुठभेड़ : आतंकियों ने की प्रवासी मजदूर की हत्या, बिहार का था युवक, कमिश्नर ने ट्वीट कर कही ये बात

terrorists killed bihar's Migrant laborer in kashmir: आतंकियों ने की प्रवासी मजदूर की हत्या, बिहार का था युवक, कमिश्नर ने ट्वीट कर कही ये बात

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:26 PM IST, Published Date : August 12, 2022/8:59 am IST

Jammu and Kashmir encounter : नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा जिले में आतंकवादियों ने बिहार के एक प्रवासी मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि हमला मध्यरात्रि के करीब हुआ। कश्मीर जोन की पुलिस ने ट्वीट कर कहा, ‘‘मध्यरात्रि के दौरान, आतंकवादियों ने बांदीपोरा के सोदनारा संबल में बिहार के मधेपुरा में बेसाढ़ के निवासी प्रवासी मजदूर मोहम्मद अमरेज, पुत्र मोहम्मद जलील पर गोली चलाई और उसे घायल कर दिया।’’

Read More : Weather Update : प्रदेश में बाढ़ का खतरा, उफान पर ये नदियां, अलर्ट मोड में सरकार

पुलिस ने बताया कि अमरेज को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि ये प्रवासी मजदूर बिहार का रहने वाला था।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, ये घटना बांदीपोरा जिले के तहसील अजस में सदुनारा गांव में हुई है। मजदूर बिहार का रहने वाला था। उसकी पहचान मोहम्मद अमरेज (19 साल) के रूप हुई। अमरेज मधेपुरा जिले के बेसाढ़ गांव का रहने वाला था।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें