पश्चिम बंगाल में न्यूनतम तापमान घटा, अगले सात दिनों तक मौसम शुष्क रहने का अनुमान
पश्चिम बंगाल में न्यूनतम तापमान घटा, अगले सात दिनों तक मौसम शुष्क रहने का अनुमान
(तस्वीर के साथ)
कोलकाता, छह दिसंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता सहित राज्य के विभिन्न जिलों में शनिवार को न्यूनतम तापमान घटकर इस सर्दी के मौसम में अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले सात दिनों तक राज्य में शुष्क मौसम बने रहने का अनुमान जताया है।
मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि कोलकाता में सुबह साढ़े छह बजे न्यूनतम तापमान 14.5 डिग्री सेल्सियस था, जो सामान्य से 2.1 डिग्री कम है।
उन्होंने कहा कि कोलकाता में अधिकतम तापमान लगभग 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
आईएमडी ने बताया कि अगले सात दिनों में राज्य के किसी भी जिले में रात के तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा।
मौसम विभाग ने यह भी कहा कि पूरे राज्य में मौसम शुष्क बना रहेगा।
आईएमडी ने कहा कि अगले तीन दिनों में दक्षिण दिनाजपुर को छोड़कर उत्तर बंगाल के सभी जिलों में एक या दो स्थानों पर सुबह के समय हल्का से मध्यम कोहरा छाए रहने की आशंका है, जिससे दृश्यता घटकर एक किलोमीटर से भी कम रह सकती है।
विभाग के अनुसार राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में सबसे कम तापमान दार्जिलिंग में छह डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अन्य पर्वतीय शहर कलिम्पोंग में यह 11 डिग्री सेल्सियस रहा।
भाषा योगेश सुरभि
सुरभि

Facebook



