मंत्रालय ने लोगों से ‘भारतीय पोषण कृषि कोष’ के लिए स्वदेशी व्यंजन साझा करने की अपील की | Ministry urges people to share indigenous dishes for 'Bharatiya Poshan Krishi Kosh'

मंत्रालय ने लोगों से ‘भारतीय पोषण कृषि कोष’ के लिए स्वदेशी व्यंजन साझा करने की अपील की

मंत्रालय ने लोगों से ‘भारतीय पोषण कृषि कोष’ के लिए स्वदेशी व्यंजन साझा करने की अपील की

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:36 PM IST, Published Date : September 7, 2020/12:26 pm IST

नयी दिल्ली, सितंबर (भाषा) केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय (डब्ल्यूसीडी) ने लोगों से अपील की है कि वे उच्च पोषण गुणवत्ता वाले स्वदेशी व्यंजनों के डेटाबेस के लिए अपने इलाके एवं परिवार से संबंधित पारंपरिक पकवानों को साझा करें।

महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने सितंबर में मनाए जा रहे ‘पोषण माह’ के मौके पर यह अपील की है।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘उच्च पोषण गुणवत्ता वाले स्वदेशी व्यंजनों का डेटाबेस तैयार करने के क्रम में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय देश के लोगों से सहयोग चाहता है। अपने क्षेत्र एवं परिवार के पारंपरिक पकवानों को शेयर करके ‘भारतीय पोषण कृषि कोष’ के लिए योगदान करिए।’’

ईरानी ने कहा कि सरकार हर क्षेत्र और जिले की स्वदेशी फसलों का भंडार ‘भारतीय पोषण कृषि कोष’ तैयार कर रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमारा लक्ष्य देश के हर कोने के स्वदेशी पकवानों का डेटाबेस तैयार करने का भी है।’’

मंत्री ने कहा कि ‘पोषण माह’ के दौरान सरकार ‘गंभीर रूप से कुपोषित’ बच्चों की पहचान के लिए एक अभियान आरंभ करेगी और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि बच्चों को उचित पोषण और देखभाल मिले।

हर साल सितंबर में ‘पोषण माह’ मनाया जाता है। इस महीने सरकार कुपोषण, एनीमिया और संबंधित विकारों से जुड़े मुद्दों पर जागरुकता फैलाने के लिए देश भर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करती है।

भाषा हक हक पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)