मध्य दिल्ली में दोस्त के दादा पर गोली चलाने के आरोप में नाबालिग पकड़ा गया
मध्य दिल्ली में दोस्त के दादा पर गोली चलाने के आरोप में नाबालिग पकड़ा गया
नयी दिल्ली, 22 अक्टूबर (भाषा) मध्य दिल्ली के चांदनी महल इलाके में लंबे समय से चल रहे संपत्ति विवाद में 16 साल के एक लड़ने को अपने एक मित्र दादा पर गोली चलाने के आरोप में पकड़ा गया है।
पुलिस ने बुधवार को बताया कि यह घटना मंगलवार को हुई जब आरोपी नाबालिग और उसके दोस्त समीर मलिक ने मलिक के दादा शाहबुद्दीन (75) पर कथित तौर पर गोली चला दी।
एक अधिकारी ने बताया कि ओल्ड जनकपुरी निवासी 16 वर्षीय लड़के को कमला मार्केट में प्रेस क्लब रोड के पास से पकड़ा गया।
पुलिस उपायुक्त (अपराध) विक्रम सिंह ने बताया, ‘‘उसके कब्जे से अपराध में प्रयुक्त एक पिस्तौल और दो कारतूस बरामद किए गए।’’
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह और उसका दोस्त शाहबुद्दीन पर गोली चलाने के बाद भाग गए थे।
अधिकारी ने बताया कि सातवीं कक्षा में पढ़ाई छोड़ने के बाद आरोपी किशोर बुरी संगत में पड़ गया और उसे शराब तथा धूम्रपान की लत लग गई। उसकी मां चाय का ठेला लगाती है और पिता मजदूर हैं।
गोलीबारी के संबंध में भारतीय न्याय संहिता की धारा 109(1) (हत्या का प्रयास) और शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।
पुलिस ने बताया कि नाबालिग आरोपी डाबड़ी में हत्या के प्रयास और अलीपुर में गोलीबारी व वसूली के मामले में भी शामिल रहा है।
भाषा गोला प्रशांत
प्रशांत

Facebook



