ताज एक्सप्रेस में लगी मामूली आग, सभी यात्री सुरक्षित |

ताज एक्सप्रेस में लगी मामूली आग, सभी यात्री सुरक्षित

ताज एक्सप्रेस में लगी मामूली आग, सभी यात्री सुरक्षित

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:26 PM IST, Published Date : November 13, 2021/10:32 am IST

नयी दिल्ली, 13 नवंबर (भाषा) नयी दिल्ली-झांसी ताज एक्सप्रेस के वातानुकूलित कोच में शनिवार सुबह मामूली आग लग गई। उत्तर रेलवे ने यह जानकारी दी।

उसने बताया कि सुबह सात बजकर 40 मिनट पर धुआं उठने की जानकारी मिलने के बाद ट्रेन को तकनीकी जांच के लिए निजामुद्दीन और पलवल खंड के बीच पड़ने वाले हरियाणा के असाओती स्टेशन पर रोका गया।

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि ब्रेक जाम होने की वजह से आग लगी थी।

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) दीपक कुमार ने बताया, “आग बुझा ली गई, सभी यात्री सुरक्षित हैं। यह मामूली आग थी। असल में आग से ज्यादा यह धुआं था।”

भाषा

नेहा प्रशांत

प्रशांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)