ओडिशा में मोबाइल फोन पर गेम खिलाने से इनकार करने पर नाबालिग की हत्या

ओडिशा में मोबाइल फोन पर गेम खिलाने से इनकार करने पर नाबालिग की हत्या

  •  
  • Publish Date - April 15, 2022 / 08:57 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:56 PM IST

कोरापुट (ओडिशा), 15 अप्रैल (भाषा) ओडिशा के कोरापुट जिले में अपने मोबाइल फोन पर वीडियो गेम खिलाने से इनकार करने पर 12 वर्षीय लड़के की कथित तौर पर उसके दो दोस्तों ने पत्थरों से पीट-पीटकर हत्या कर दी।

पुलिस ने बताया कि यह घटना मासीपुट गांव में बृहस्पतिवार को हुई जब तीन लड़के स्कूल के समीप वीडियो गेम खेल रहे थे। उनके बीच तब झगड़ा शुरू हो गया जब लड़के ने अपने दोस्तों को अपने मोबाइल फोन पर गेम खिलाने से इनकार कर दिया।

उन्होंने बताया कि दोस्तों ने तुरंत ही मारपीट शुरू कर दी और पत्थरों से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद उन्होंने शव को कोलाब नदी के किनारे ठिकाने लगा दिया।

उन्होंने बताया कि शव शुक्रवार सुबह बरामद हुआ। लड़के के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी थी।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उत्कल केसरी दास ने कहा कि हत्या में शामिल दोनों लड़कों को पकड़ लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

भाषा

गोला माधव

माधव