मिजोरम: असम राइफल्स ने इस वर्ष अबतक 130 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ बरामद किये

मिजोरम: असम राइफल्स ने इस वर्ष अबतक 130 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ बरामद किये

  •  
  • Publish Date - February 16, 2024 / 09:15 PM IST,
    Updated On - February 16, 2024 / 09:15 PM IST

आइजोल, 16 फरवरी (भाषा) असम राइफल्स ने पिछले 45 दिनों में मिजोरम में 130 करोड़ रुपये की हेरोइन और अन्य मादक पदार्थ बरामद किये हैं। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि राज्य के विभिन्न हिस्सों में जनवरी से चलाए गए अभियानों के दौरान अर्धसैनिक बल के कर्मियों ने चार किलोग्राम हेरोइन, मेथामफेटामाइन की 3.3 लाख गोलियां और अन्य प्रतिबंधित वस्तुएं जब्त कीं।

अधिकारी ने बताया कि असम के निवासी सहित तीन लोगों को मादक पदार्थ रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि आरोपियों पर स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम, 1985 की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया और शुक्रवार को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया।

भाषा अभिषेक पवनेश

पवनेश