‘नाकेबंदी’ हटाने के लिए मिजोरम बार एसोसिएशन ने जनहित याचिका दाखिल की |

‘नाकेबंदी’ हटाने के लिए मिजोरम बार एसोसिएशन ने जनहित याचिका दाखिल की

‘नाकेबंदी’ हटाने के लिए मिजोरम बार एसोसिएशन ने जनहित याचिका दाखिल की

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:36 PM IST, Published Date : August 3, 2021/11:25 pm IST

आइजोल, तीन अगस्त (भाषा) असम की बराक घाटी में संगठनों द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग-306 को अवरुद्ध करने के विरोध में मिजोरम बार एसोसिएशन ने मंगलवार को गुवाहाटी उच्च न्यायालय में जनहित याचिका (पीआईएल) दाखिल की।

असम और मिजोरम की सीमा पर दोनों राज्यों की पुलिस के बीच 26 जुलाई को हुई हिंसक झड़प के बाद से असम की बराक घाटी की ओर से आने वाले ट्रकों को मिजोरम जाने से रोका जा रहा है जिससे आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति बाधित हो रही है।

बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल रिनलियाना मल्होत्रा ने कहा कि गुवाहाटी उच्च न्यायालय की आइजोल पीठ के सामने जनहित याचिका दाखिल की गई है।

याचिका में राजमार्ग से अवरोध हटाने का अनुरोध किया गया है और कहा गया है कि “यह देश के संविधान द्वारा प्रदत्त जीवन के मौलिक अधिकार का उल्लंघन है।”

भाषा यश नेत्रपाल देवेंद्र

देवेंद्र

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers