मिजोरम: भाजपा के मोलिन कुमार चकमा ने चकमा परिषद के मुख्य कार्यकारी सदस्य के रूप में शपथ ली |

मिजोरम: भाजपा के मोलिन कुमार चकमा ने चकमा परिषद के मुख्य कार्यकारी सदस्य के रूप में शपथ ली

मिजोरम: भाजपा के मोलिन कुमार चकमा ने चकमा परिषद के मुख्य कार्यकारी सदस्य के रूप में शपथ ली

Edited By :  
Modified Date: February 4, 2025 / 09:10 PM IST
,
Published Date: February 4, 2025 9:10 pm IST

आइजोल, चार फरवरी (भाषा) भाजपा नेता मोलिन कुमार चकमा ने मंगलवार को मिजोरम में चकमा स्वायत्त जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी सदस्य (सीईएम) के रूप में शपथ ली।

उन्होंने बताया कि लॉन्गतलाई के अतिरिक्त उपायुक्त जोरमसियामा हमार ने कमलानगर (चावंगटे) में परिषद के मुख्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में चकमा को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

उन्होंने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह में मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) के विधायक और चकमा परिषद के पूर्व सीईएम रसिक मोहन चकमा, कई नेता और परिषद के वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल हुए।

भाषा

शुभम पवनेश

पवनेश

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers