मिजोरम सरकार हमार उग्रवादियों के एक वर्ग के साथ समझौते पर हस्ताक्षर करेगी: मुख्यमंत्री

मिजोरम सरकार हमार उग्रवादियों के एक वर्ग के साथ समझौते पर हस्ताक्षर करेगी: मुख्यमंत्री

  •  
  • Publish Date - December 5, 2025 / 05:18 PM IST,
    Updated On - December 5, 2025 / 05:18 PM IST

आइजोल, पांच दिसंबर (भाषा) मिजोरम के मुख्यमंत्री लालदुहोमा ने शुक्रवार को कहा कि उनकी सरकार राज्य में शांति बहाल करने के लिए जल्द ही ‘हमार’ उग्रवादियों के एक गुट के साथ समझौते पर हस्ताक्षर करेगी।

असम सीमा के पास कोलासिब जिले के सैपुम में हमार छात्र संघ (एचएसए) की आम सभा और सिकपुई रुओई उत्सव को संबोधित करते हुए लालदुहोमा ने कहा कि (हमार पीपुल्स कन्वेंशन-डेमोक्रेटिक) यानी एचपीसी (डी) के लालमिंगथांगा सनाटे गुट के साथ उसके सदस्यों को मुख्य धारा में वापस लाने के लिए बातचीत जारी है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि हम जल्द ही मिजोरम में खासकर हमार बहुल इलाकों में शांति बहाल करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर कर सकते हैं।’’

एचपीसी (डी) ने पहले मणिपुर से सटे मिजोरम के पूर्वोत्तर हिस्से में हमार बहुल गांवों को अलग करके संविधान की छठी अनुसूची के तहत एक स्वायत्त जिला परिषद की मांग की थी।

हालांकि, एचपीसी (डी) के एच जोसंगबेरा गुट ने अप्रैल 2018 में मिजोरम सरकार के साथ एक शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए, जिसके परिणामस्वरूप राज्य के पूर्वोत्तर भाग में हमार बहुल गांवों के लोगों के लिए सिनलुंग हिल्स काउंसिल (एसएचसी) का सृजन हुआ। सनाटे के नेतृत्व वाला एक अन्य गुट मुख्य रूप से असम के कछार जिले में स्थित और सक्रिय है।

भाषा संतोष नरेश

नरेश