मिजोरम सरकार ‘हमार’ उग्रवादियों के एक वर्ग के साथ समझौते पर हस्ताक्षर करेगी: मुख्यमंत्री
मिजोरम सरकार ‘हमार’ उग्रवादियों के एक वर्ग के साथ समझौते पर हस्ताक्षर करेगी: मुख्यमंत्री
आइजोल, पांच दिसंबर (भाषा) मिजोरम के मुख्यमंत्री लालदुहोमा ने शुक्रवार को कहा कि उनकी सरकार राज्य में शांति बहाल करने के लिए जल्द ही ‘हमार’ उग्रवादियों के एक गुट के साथ समझौते पर हस्ताक्षर करेगी।
कोलासिब जिले में हमार स्टूडेंट्ए एसोसिएशन (एचएसए) की आम सभा और सिकपुई रुओई उत्सव को संबोधित करते हुए लालदुहोमा ने कहा कि (हमार पीपुल्स कन्वेंशन-डेमोक्रेटिक) यानी एचपीसी (डी) के लालमिंगथांगा सनाटे गुट के साथ बातचीत चल रही है ताकि उसके सदस्यों मुख्य धारा में वापस लाया जा सके।
उन्होंने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि हम जल्द ही मिजोरम में खासकर हमार बहुल इलाकों में शांति बहाल करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे।’’
एचपीसी (डी) ने पहले मणिपुर से सटे मिजोरम के पूर्वोत्तर हिस्से में हमार बहुल गांवों को अलग करके संविधान की छठी अनुसूची के तहत एक स्वायत्त जिला परिषद की मांग की थी।
एचपीसी (डी) के एच जोसंगबेरा गुट ने अप्रैल 2018 में मिजोरम सरकार के साथ एक शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए, जिसके परिणामस्वरूप राज्य के पूर्वोत्तर भाग में हमार बहुल गांवों के लोगों के लिए सिनलुंग हिल्स काउंसिल (एसएचसी) बना।
सनाटे के नेतृत्व वाला एक अन्य गुट मुख्य रूप से असम के कछार जिले में स्थित और सक्रिय है।
पुलिस के मुताबिक यह गुट मिजोरम में जबरन वसूली सहित कई आपराधिक मामलों में शामिल रहा है।
लालदुहोमा ने मिजो की प्रमुख जनजातियों में से एक ‘हमार’ समुदाय से आग्रह किया कि वह विभिन्न जनजातियों के बीच एकता को बढ़ावा देने में अग्रणी भूमिका निभाए।
भाषा धीरज राजकुमार
राजकुमार

Facebook



