मिजोरम में भाजपा के एकमात्र विधायक कोविड-19 से संक्रमित

मिजोरम में भाजपा के एकमात्र विधायक कोविड-19 से संक्रमित

  •  
  • Publish Date - September 13, 2020 / 12:22 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:02 PM IST

आइजोल, 13 सितंबर (भाषा) मिजोरम में भाजपा के एकमात्र विधायक बुद्धा धन चकमा कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को बताया कि वह उन 35 लोगों में शामिल हैं जो पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। चकमा (47) मिजोरम में एकमात्र विधायक हैं जो कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘मैं बहुत हैरान हूं कि मैं कोविड-19 से पीड़ित निकला हूं। मुझमें कोई लक्षण नहीं हैं और मेरा स्वास्थ्य ठीक है। सौभाग्य से मेरे परिवार के अन्य सभी सदस्यों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है।’’ विधायक ने कहा, ‘‘मैंने स्वास्थ्य विभाग से खुद को जोरम मेडिकल कॉलेज भेजने को कहा है क्योंकि कोविड-19 मरीज होने के चलते घर पर रहना सुरक्षित नहीं होगा। मैं उम्मीद करता हूं कि मुझे शाम को मेडिकल कॉलेज ले जाया जाएगा।’’ पूर्व कांग्रेस सदस्य चकमा पूर्ववर्ती ललथनहवला सरकार में रेशम उत्पादन और मत्स्य पालन राज्य मंत्री थे। उन्होंने अक्टूबर 2017 में, उन चार चकमा छात्रों को मेडिकल सीट देने से इनकार किए जाने के विरोध में मंत्री और पार्टी से इस्तीफा दे दिया था, जिन्होंने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) पास की थी। बाद में, वह भाजपा में शामिल हो गए और नवंबर 2018 के विधानसभा चुनाव में तुइचावंग सीट जीती। मिजोरम में अब तक कोविड-19 के 1,414 मामले सामने आए हैं। राज्य में इस समय 591 उपचाराधीन मामले हैं, जबकि 823 मरीज ठीक हो गए हैं। मिजोरम में अभी तक कोविड-19 से किसी की मौत की सूचना नहीं है।भाषा..

अमित नेत्रपालनेत्रपाल