मिजोरम में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,224 नए मामले सामने आए, चार और रोगियों की मौत

मिजोरम में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,224 नए मामले सामने आए, चार और रोगियों की मौत

  •  
  • Publish Date - October 13, 2021 / 04:16 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:41 PM IST

आइजोल, 13 अक्टूबर (भाषा) मिजोरम में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,224 नए मामले सामने आए और चार रोगियों की मौत हुई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि राज्य में अब तक संक्रमण के 1,08,790 मामले सामने आ चुके हैं और 367 रोगियों की मौत हो चुकी है।

अधिकारी ने कहा कि एक दिन में 8,721 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से 1,224 में संक्रमण मिला और दैनिक संक्रमण दर 14 प्रतिशत रही।

उन्होंने कहा कि आइजोल में सबसे अधिक 750 नए मामले सामने आए। इसके अलावा लुंगेई जिले में 87 तथा सरछिप जिले में 83 लोग संक्रमित मिले।

अधिकारी ने कहा कि उपचाराधीन रोगियों की संख्या 14,484 है। 93,939 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। संक्रमण से उबरने की दर 86.34 प्रतिशत है।

भाषा जोहेब माधव

माधव