मिजोरम: जेडपीएम, एमएनएफ बुधवार को लाई परिषद चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करेंगे

मिजोरम: जेडपीएम, एमएनएफ बुधवार को लाई परिषद चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करेंगे

मिजोरम: जेडपीएम, एमएनएफ बुधवार को लाई परिषद चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करेंगे
Modified Date: November 11, 2025 / 02:33 pm IST
Published Date: November 11, 2025 2:33 pm IST

आइजोल, 11 नवंबर (भाषा) मिजोरम की सत्तारूढ़ पार्टी जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) और मुख्य विपक्षी पार्टी मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) 25 सदस्यीय लाई स्वायत्त जिला परिषद के आगामी चुनावों के लिए बुधवार को अपने-अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करेंगे। पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी।

पार्टी सूत्रों ने बताया कि जेडपीएम के अध्यक्ष लल्लियां सावता बुधवार को पूर्वाह्न 11 बजे पार्टी कार्यालय में एक समारोह के दौरान उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करेंगे।

एमएनएफ के मीडिया प्रकोष्ठ के सचिव लल्लेंमाविया जोंगटे ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि पार्टी अध्यक्ष जोरमथांगा भी 12 नवंबर को पार्टी उम्मीदवारों की घोषणा करेंगे।

 ⁠

कांग्रेस प्रवक्ता लल्लियांछुंगा ने कहा कि पार्टी 14 नवंबर को डम्पा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करेगी।

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी लालरोजामा ने बताया कि डम्पा सीट पर पूर्वाह्न 11 बजे तक 20,000 से ज्यादा मतदाताओं में से 34.38 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया था।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मीडिया संयोजक जॉनी लालथनपुइया ने कहा कि पार्टी परिषद चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची पहले दिल्ली में पार्टी नेतृत्व को भेजेगी, जिसके बाद औपचारिक रूप से नामों की घोषणा की जाएगी।

मिजोरम राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा सात नवंबर को घोषित कार्यक्रम के अनुसार, परिषद चुनावों के लिए मतदान तीन दिसंबर को होगा और मतगणना नौ दिसंबर को होगी।

आयोग ने कहा कि नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 14 नवंबर है जबकि उम्मीदवार 17 नवंबर तक अपना नाम वापस ले सकेंगे।

भाषा जितेंद्र धीरज

धीरज


लेखक के बारे में