MNS का नया पैतरा : शिवसेना भवन के सामने बजाया लाउडस्पीकर, जाने ऐसा करने की वजह

MNS का नया पैतरा : शिवसेना भवन के सामने बजाया लाउडस्पीकर, जाने ऐसा करने की वजह
Modified Date: November 29, 2022 / 08:05 pm IST
Published Date: April 10, 2022 12:00 pm IST

loudspeaker issue in mumbai मुंबई : मुंबई में लाउडस्पीकर को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना यानी MNS ने रामनवमी पर मुंबई में नया बखेड़ा खड़ा कर दिया. MNS ने शिवसेना पार्टी मुख्यालय ‘शिवसेना भवन’ के बाहर लाउडस्पीकर लगाकर हनुमान चालीसा बजाया। मामले में राजनीति होने पर पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. लाउडस्पीकर को बंद कराया.

यह भी पढ़ें: सीएम शिवराज ने कलेक्टर-कमिश्नर की ली बैठक, माफिया के खिलाफ किए गए अच्छे काम पर दी बधाई

loudspeaker issue in mumbai : इस दौरान पुलिस ने गाड़ी को जब्त किया, जिस पर हनुमान चालीसा बजाया जा रहा था। पुलिस ने MNS नेता यशवंत किल्लेकार को हिरासत में लिया है, उन्हें शिवाजी पार्क पुलिस स्टेशन ले जाया गया। हालांकि मनसे ने हनुमान चालीसा बजाने का ऐलान पहले ही कर दिया था।

 ⁠

यह भी पढ़ें:  अब नक्सलियों के खिलाफ लोहा लेंगे पूर्व डकैत? नक्सलवाद के खात्मे पर 14 से 16 अप्रैल तक मंथन होगा मंथन, जुटेंगे 1000 से अधिक लोग

बता दें कि मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने बीते हफ्ते राज्य सरकार से मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की मांग की थी। मुंबई के शिवाजी पार्क में एक रैली में राज ठाकरे ने कहा था कि “मस्जिदों में लाउडस्पीकर इतनी अधिक मात्रा में क्यों बजाए जाते हैं? अगर इसे नहीं रोका गया तो मस्जिदों के बाहर अधिक मात्रा में हनुमान चालीसा के स्पीकर बजने लगेंगे। वो प्रार्थना या किसी विशेष धर्म के खिलाफ नहीं हूं। उन्हें अपने धर्म पर गर्व है।”


लेखक के बारे में