मोदी सरकार ने मुस्लिम लड़कियों को दिया रक्षाबंधन का तोहफा..

मोदी सरकार ने मुस्लिम लड़कियों को दिया रक्षाबंधन का तोहफा..

  •  
  • Publish Date - August 7, 2017 / 08:54 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:40 PM IST

 

मोदी सरकार ने मुस्लिम लड़कियों को रक्षाबंधन से पहले तोहफा दिया है. सरकार मुस्लिम लड़कियों की हायर एजुकेशन को प्रोत्साहित करने के मकसद से 51,000 रुपये की राशि बतौर शादी शगुन देगी. इस पूरी योजना का मकसद मुस्लिम लड़कियों को हायर एजेकुशेन के लिए आगे बढ़ने के लिए है. ये योजना केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय की अधीनस्थ संस्था मौलाना आजाद एजुकेशन फाउंडेशन के तहत शुरू की गई है. अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने इस योजना की घोषणा की है. जिससे मुस्लिम लड़कियों की तालीम को बेहतर बनाए जा सके. वहीं एक फैसला ये भी लिया गया है कि 9वीं और 10वीं में पढ़ने वाली मुस्लिम छात्राओं को 10 हजार रुपए का वजीफा दिया जाएगा.