मोदी सरकार की टॉप्स योजना ने भारत को ओलंपिक में सबसे अधिक पद दिलाने में मदद की: सोनोवाल |

मोदी सरकार की टॉप्स योजना ने भारत को ओलंपिक में सबसे अधिक पद दिलाने में मदद की: सोनोवाल

मोदी सरकार की टॉप्स योजना ने भारत को ओलंपिक में सबसे अधिक पद दिलाने में मदद की: सोनोवाल

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:52 PM IST, Published Date : August 7, 2021/10:42 pm IST

नयी दिल्ली, सात अगस्त (भाषा) केन्द्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने शनिवार को कहा कि साल 2014 में शुरू की गई मोदी सरकार की ‘टॉप्स’ नीति से खिलाड़ियों को मदद मिली, जिसके चलते भारत इस बार ओलंपिक के इतिहास में सबसे अधिक पदक अपने नाम कर पाया और उसे एथलेटिक्स में पहला स्वर्ण पदक मिला।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में सितंबर 2014 में टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम (टॉप्स) शुरू की गई थी।

सोनोवाल ने कहा कि खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने संभावित पदक विजेताओं की तलाश के लिए विशेषज्ञों वाले चयन पैनल का नेतृत्व किया।

सोनोवाल 2017 में असम के मुख्यमंत्री बनने से पहले मोदी सरकार में खेल मंत्री थे।

सोनोवाल ने कहा कि इस योजना के तहत सरकार ने एथलीटों और खिलाड़ियों को जब भी आवश्यक हो वित्तीय सहायता, प्रशिक्षण, कोचिंग और चिकित्सा सहायता प्रदान की।

उन्होंने कहा कि योजना का मुख्य लक्ष्य 2020 ओलंपिक में पदक जीतना था।

नवोदित भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने 13 वर्ष के बाद भारत को ओलंपिक में स्वर्ण पदक दिलाया है। भारत तोक्यो ओलंपिक में एक स्वर्ण, दो रजत और चार कांस्य पदक सहित कुल सात पदक अपने नाम कर चुका है। इस बार भारत ने ओलंपिक में सबसे अधिक पदक जीतने का अपना पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

भाषा जोहेब माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers