गंभीर मुद्दों पर बचकानी हरकत ठीक नहीं, सर्जिकल स्ट्राइक को जुमला बताना सेना का अपमान

गंभीर मुद्दों पर बचकानी हरकत ठीक नहीं, सर्जिकल स्ट्राइक को जुमला बताना सेना का अपमान

गंभीर मुद्दों पर बचकानी हरकत ठीक नहीं, सर्जिकल स्ट्राइक को जुमला बताना सेना का अपमान
Modified Date: November 29, 2022 / 08:59 pm IST
Published Date: July 21, 2018 3:44 am IST

नई दिल्ली। शुक्रवार रात अविश्वास प्रस्ताव के दौरान जब राहुल भाषण के बाद मोदी के पास गए और उन्हें बैठे हुए झप्पी दे दी। फिर राहुल सीट पर लौटे तो ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उन्हें थम्स अप किया। जवाब में उन्होंने आंख मारकर इशारा किया। बाद में जब विपक्ष के आरोपों का जवाब देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खड़े हुए और उन्होंने राहुल गांधी की इस हरकत को बचकाना कहते हुए ये कहा कि आंखें मिलाने की बात करने वाले को आज सारा देश देख रहा है कि आंखें कैसे खुलती और बंद होती हैं।

पढ़े- मोदी सरकार पर विश्वास कायम, 325 वोटों से खारिज हुआ अविश्वास प्रस्ताव

पीएम मोदी ने ये भी कहा कि वोटिंग से पहले मेरी कुर्सी तक पहुंचने का उत्साह है, पर यहां तो उन्हें देश की सवा करोड़ जनता ने बिठाया है। पीएम मोदी ने चर्चा शुरू होते ही राहुल गांधी के पास आकर उठने के इशारे करने पर हैरान होने की बात कही। राहुल की इस हरकत पर तंज कसते हुए मोदी ने कहा है कि कांग्रेस अब तो सुधर जाओ। देश की जनता तुम्हे कोने में बैठा दी है। अब तो सुधर जाओ। ये संसद है और यहां इस तरह की बचकाना हरकत करना शोभा नहीं देता। आपकी ये हरकत बताती हैं कि आप देश की जनता के प्रति कितने गंभीर है।

पढ़ें- अविश्वास प्रस्ताव के जवाब में बोले मोदी- ये सरकार का नहीं, कांग्रेस का अपने साथियों का फ्लोर टेस्ट

करीब डेढ़ घंटे के अपने भाषण में प्रधानमंत्रत्री मोदी ने एक-एक कर कांग्रेस पर कई प्रहार किए। मोदी ने सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर कांग्रेस के आरोपों पर भी निशाना साधा है। मोदी ने कहा है कि सर्जिकल स्ट्राइक को जुमला बताना सेना के जवानों का अपमान है। जवानों के शौर्य उनके पराक्रम पर शक करना है। कांग्रेस का ये आरोप जवानों को गाली है। आप गाली देना चाहते हैं तो मुझे दे।    

 

 

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में