युवाओं ने स्टार्टअप इंडिया के माध्यम से अपने कौशल को अवसर से जोड़ा- पीएम मोदी
युवाओं ने स्टार्टअप इंडिया के माध्यम से अपने कौशल को अवसर से जोड़ा- पीएम मोदी
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ऐसे युवा उद्यमियों को संबोधित किया जिन्होंने स्टार्टअप के माध्यम से युवाओं को रोजगार देने का काम किया है। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने युवा उद्यमियों से कहा कि
आप सब वो युवा उद्यमी हैं, जिन्होंने स्टार्टअप इंडिया के माध्यम से अपने कौशल को अवसर से जोड़ा, अपना स्वयं का उद्यम शुरू किया है। और अपने जैसे कई युवाओं को रोजगार दिए। पीएम मोदी ने कहा कि आप वो युवा हैं, जो तरक्की की राह पर एक कदम आगे बढ़े, तरक्की की ओर आपके एक कदम से देश नए भारत की ओर दो कदम आगे बढ़ा।
ये भी पढ़ें- डाक कर्मियों ने फूंका आंदोलन का बिगुल,10 सूत्रीय मांगों को लेकर गुरुवार से भूख हड़ताल
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ये बदलते भारत की पहचान है कि आज हमारा युवा रोजगार मांगने वाला नहीं बल्कि रोजगार देने वाला बन रहा है। हम दुनिया के सबसे युवा देशों में से एक हैं, और यही हमारे देश की सबसे बड़ी ताकत है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पिछले चार साल में सरकार ने युवाओं की ताकत को बढ़ाने के लिए काम किया है। स्टार्टअप इंडिया की शुरुआत करने का मकसद युवा को शक्ति देना था। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पहले स्टार्ट अप सिर्फ टियर-1 सिटी में होते थे, लेकिन हमने बल दिया कि इसे टियर-2, टियर-3 में ज्यादा स्टार्ट अप हो सके।
इस दौराने प्रधानमंत्री मोदी स्टार्टअप इंडिया योजना के आंकड़ों के बारे बताते हुए कहा कि पूरे देश के 419 जिलों में स्टार्टअप फाइल हुए हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि इनमें से आधे से ज्यादा स्टार्टअप मध्यम, छोटे शहरों और गांवों में शुरू हो रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज देश में सिर्फ शहर नहीं बल्कि गांवों के युवा भी आगे बढ़ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कुछ आंकड़े भी जारी किए। उन्होंने कहा कि अभी तक जो स्टार्ट अप शुरू हुए हैं उनमें से 45 फीसदी महिलाओं के द्वारा शुरू किए गए हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री ने देश के कई हिस्सों में युवाओं से सीधे बात की और उनके अनुभव को जाना।
ये भी पढ़ें- रायपुर, रायगढ़ और कोरबा में आयकर विभाग के छापे, टैक्स गड़बड़ी की शिकायत में कार्रवाई
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज देश में विश्व स्तरीय स्टार्टअप शुरू हो रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा ‘जो कुछ करना चाहते हैं उनके लिए पैसा मायने नहीं रखता। जो करता है उसी को दिखता है कि क्या होने वाला है। देश का युवा जॉब क्रिएटर बने।
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी अपने संबोधन के बाद देश के अलग-अलग क्षेत्र के युवाओं से चर्चा की और स्टार्टअप को लेकर उनके आइडियाज को समझा, साथ ही कुछ युवाओं को राय भी दी।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



